नई दिल्लीः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकाॅप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य अधिकारियों के मौत होने की जानकारी दी। इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बचे हैं, उनका उपचार चल रहा है।
सीडीसी जनरल बिपिन रावत बुधवार को कुन्नूर के आर्मी सर्विस कालेज में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। इसके बाद लोकसभा में एम-17 हेलिकॉप्टर की दुर्घटना में 13 लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन भी रखा गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मौत हो गई थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे।
यह भी पढ़ें-दुर्घटना से क्रैश हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना का जांच दल बुधवार को वेलिंगटन पहुंचा था और मामले की जांच शुरू कर दी है। जनरल रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा और अन्य सैन्यकर्मियों का अंतिम संस्कार भी सम्मान के साथ किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)