spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाडेल्टा से गंभीर नहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट, सभी वैक्सीन करेंगी काम

डेल्टा से गंभीर नहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट, सभी वैक्सीन करेंगी काम

जिनेवाः कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर देश भर में चिंताएं बढ़ रही हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से बयान आया है कि यह वैरिएंट डेल्टा से अधिक गंभीर नहीं है और सभी कोरोना वैक्सीन इससे लड़ने में कारगर साबित होंगी।

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान ने मीडिया को बताया कि ओमिक्रॉन अत्यधिक संक्रामक जरूर है लेकिन डेल्टा जैसे वैरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर नहीं है। मौजूदा वैक्सीन इससे संक्रमित लोगों की रक्षा करने में सक्षम है।

अमेरिका के राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथोनी फाउसी ने बताया कि यह वैरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन डेल्टा के मुकाबले कम गंभीर हो सकता है। हालांकि, फाउसी ने भी माना है कि इस वैरिएंट को बेहतर तरीके से समझने के लिए ज़्यादा रिसर्च की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ेंः-हैवानियतः प्रिंसिपल समेत 5 शिक्षकों ने किया छात्रा से गैंगरेप, महिला टीचर्स ने उतारे थे कपड़े, फिर बनाया वीडियो

उल्लेखनीय है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। इस वैरिएंट का पहला मामला सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में सामने आया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें