Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशटीजीटी-पीजीटी के सामान्य अभ्यर्थी 6 दिसम्बर तक भरें ऑनलाइन विकल्प

टीजीटी-पीजीटी के सामान्य अभ्यर्थी 6 दिसम्बर तक भरें ऑनलाइन विकल्प

प्रयागराजः टीजीटी जीव विज्ञान और पीजीटी कला के परिणाम में आरक्षित श्रेणी के ऐसे अभ्यर्थी जो मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं, उन्हें सामान्य श्रेणी की अधिमानता का ऑनलाइन विकल्प प्रस्तुत करने के लिए 6 दिसम्बर तक का समय दिया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर शर्मा ने शनिवार को बताया कि उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गत शुक्रवार की देर रात प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) जीव विज्ञान 2016 के 303 और प्रवक्ता (पीजीटी) कला 2016 के 33 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें-कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी 10 लाख की सहायता

उन्होंने बताया कि 2016 में इन पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। लेकिन इन विषयों की भर्ती को लेकर मामला कोर्ट में चला गया था। कोर्ट के आदेश पर बोर्ड ने 31 जुलाई 20 को टीजीटी की लिखित परीक्षा कराई और साक्षात्कार 30 नवम्बर से दो दिसम्बर 20 के बीच कराया गया। इसी प्रकार पीजीटी कला का साक्षात्कार 21-22 सितम्बर 2020 के बीच कराया गया था। जिसका अंतिम परिणाम 3 दिसम्बर को जारी किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें