मुंबईः भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोमांचक मोड़ आ गया है। एक ओर जहां न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दस विकेट लेकर भारतीय टीम को 325 रनों पर रोक दिया। तो वहीं जबाव में भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट की नंबर वन टीम न्यूजीलैंड को 62 रनों पर ही समेट दिया। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ कीवी टीम का यह न्यूनतम स्कोर है। भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने कीवी टीम सिर्फ 28.1 ओवर ही क्रीज पर टिक सकी और उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। सिर्फ टॉम लाथम 10 और काइल जैमीसन 17 ही डबल डिजिट में पहुंच सके।
ये भी पढ़ें..बिहारः नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के 3 वाहन फूंके
अश्विन ने झटके 4 विकेट
भारत के आर अश्विन ने 4 , मोहम्मद सिराज ने 3 , अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने 1 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया। इसी के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड पर 263 रनों की बढ़त बना ली है। हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम को फॉलो-ऑन नहीं दिया, और भारत अपनी दूसरी पारी खेल रहा है।
न्यूजीलैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड
टेस्ट की नंबर वन टीम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 62 रनों पर ढेर हुई जो कि भारत में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड भारत के नाम ही था जिसने 34 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 75 रन बनाए थे। 2015 में साउथ अफ्रीकी टीम भी 79 रनों पर ढेर हुई थी। भारत के खिलाफ टॉप 3 सबसे न्यूनतम स्कोर विराट कोहली के कप्तान रहते हुए ही बने हैं।साउथ अफ्रीकी टीम भी भारत के खिलाफ 79 और इंग्लैंड 81 रनों पर सिमटी थी।
भारत की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। मयंक ने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने अपने 47.5 ओवर में 119 रन देकर भारतीय टीम के 10 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेहमान टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया को 263 रनों की बढ़त मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)