गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट अब पूरा होता दिख रहा है। गोरखपुर में लाइट मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट के फेज वन को पीआईबी की बैठक में एप्रूवल मिल गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों गोरखपुर को महानगर घोषित किया गया। कम आबादी के कारण यह शहर उस दायरे में नहीं आ पा रहा था, जहां मेट्रो सेवा शुरू की जाए। लेकिन कई क्षेत्रों को मिलाकर सरकार ने इसे मेट्रोपॉलिटन का दर्जा दिया था। अब फेज वन का एप्रूवल मिलने के बाद जल्द ही यहां कार्य शुरू किए जा सकेंगे और जनपद में मेट्रो सेवा शुरू की जा सकेगी।
गोरखपुर में 'मेट्रो सेवा' आरंभ करने की प्रक्रिया तीव्र गति से बढ़ रही है। इसी कड़ी में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की बैठक में 'गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट' के फेज-1 हेतु अप्रूवल मिल गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 1, 2021
सभी को बधाई!
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार…
बुधवार को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की बैठक में गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट के फेज-1 के लिए अप्रूवल मिल गया है। यह जानकारी बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर साझा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर में मेट्रो सेवा आरंभ करने की प्रक्रिया तीव्र गति से बढ़ रही है। इसी कड़ी में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की बैठक में ‘गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट’ के फेज-1 के लिए अप्रूवल मिल गया है।
यह भी पढ़ें-दो ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार आभार जताया है। गोरखपुर में तीन बोगियों वाली लाइट मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी है। राइट्स व लखनऊ रेल मेट्रो कॉरपोरेशन ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का अनुमोदन कर शासन को भेज दिया है। राज्य सरकार के बजट में भी गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही गोरखपुर मेट्रो के प्रस्ताव को केंद्र से भी हरी झंडी मिल जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)