Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डदिसंबर के पहले ही दिन महंगाई का जोरदार झटका, 100 रुपये से...

दिसंबर के पहले ही दिन महंगाई का जोरदार झटका, 100 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ गैस सिलेंडर

नई दिल्लीः दिसंबर महीने के पहले दिन ही महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एंड गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। दिल्ली में 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत मंगलवार से 100.50 रुपये बढ़कर 2101 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें..पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

19 किलो वाला गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये का

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1 दिसंबर 2021 से 2101 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलोग्राम का सिलेंडर 2051 रुपये का हो गया है, जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये का हो गया है। इसके साथ ही चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 2234 रुपये देने होंगे।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमते स्थिर

गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एंड गैस विपणन कंपनियों ने 14.2 किग्रा के बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में 14.2 किग्रा वाला बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये पर बरकरार है। वहीं, कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 915.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें