नई दिल्लीः इस साल का अंतिम खंड ग्रास सूर्य ग्रहण 4 दिसम्बर को मार्गशीर्ष मास शनिवार अमावस्या को लग रहा है। भारतीय समयानुसार 10 बजकर 59 मिनट पर सूर्य ग्रहण लगेगा, जो दोपहर 3 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार ज्योतिष के लिहाज से इसका भारत में कोई महत्व नहीं है, क्योंकि ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा। इसलिए ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा, लिहाजा किसी प्रकार के परहेज की जरूरत नहीं है। ग्रहण आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, हिंद-प्रशांत, अटलांटिक, नामीबिया और अंटार्कटिका सहित अन्य देशों के लोग देख पाएंगे। भले ही सूर्य ग्रहण भारत में न दिखायी दे और इसका कोई प्रभाव भी न हो, लेकिन हिंदू धर्म में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। इसलिये ग्रहण काल में विशेष सावधानी अवश्य ही बरतनी चाहिए।
कब लगेगा अगला सूर्य ग्रहण
अगला खंड ग्रास सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा लेकिन यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा।
यह भी पढ़ें-पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर
कब होता है सूर्य ग्रहण
जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तब सूर्य ग्रहण लगता है। यह पृथ्वी पर छाया डालता है, कुछ क्षेत्रों में सूर्य के प्रकाश को पूरी तरह या आंशिक रूप से अवरुद्ध करता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)