Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलIND Vs NZ 1st Test : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी...

IND Vs NZ 1st Test : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, मयंक-शुभमन क्रीज पर

कानपुरः भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आज आगाज हो गया है। पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम खेला जा रहा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं भारत की सलामी जोड़ी शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। इससे पहले भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे टॉस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

ये भी पढ़ें..ईगल इंफ्रा कंपनी के डामर टैंक में विस्फोट से लगी आग, 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

बचा दें कि भारतीय टीम विराट कोहली (दूसरे टेस्ट में वापसी), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और चोटिल केएल राहुल के बिना ही मैदान पर उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यहां बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका है। दरअसल पिछली टेस्ट सीरीज में अश्विन (27) और जडेजा (14) ने विकेट अपने नाम किए, जिससे न्यूजीलैंड 3-0 से हार गया था। अगर पिच 2016 की तरह होगी, तो अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल तीनों को मौका देने की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 27 विकेट लिए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, केएस भरत (विकेटकीपर) और प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर और रचिन रवींद्र।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें