Tuesday, December 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपंजाब के CM चन्नी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात, पानी बंटवारा...

पंजाब के CM चन्नी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात, पानी बंटवारा समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

गहलोत

जयपुरः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को राजस्थान के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान एआईसीसी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री गहलोत की चन्नी से हुई मुलाकात में पंजाब की सियासत के साथ लंबे समय से पंजाब और राजस्थान के पानी बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें..हिमाचलः मनाली में कड़ाके की ठंड, केलांग में माइनस 3 डिग्री पहुंचा पारा

राजस्थान और पंजाब के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच पंजाब की सियासत के साथ-साथ राजस्थान और पंजाब के बीच कई मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई। चन्नी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नए मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर बधाई दी। इसके साथ ही लंबे समय से पानी बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद पर भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने संक्षेप में बातचीत की। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बीच रावी-ब्यास नदी विवाद वर्षों से चला आ रहा है। वर्ष 1955 में केंद्र सरकार ने राज्यों की सहमति से रावी और ब्यास नदी के पानी को राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बांटने की बात तय की थी, तब से लेकर आज तक तीनों राज्यों में पानी बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है।

हरियाणा के साथ ही पंजाब और राजस्थान के बीच भी नहरी पानी के बंटवारे को लेकर अभी तक विवाद चले आ रहे हैं। चन्नी के राजस्थान दौरे के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों की पंजाब और राजस्थान की सियासी मुद्दों के साथ-साथ पानी के बंटवारे को लेकर भी विशेष चर्चा हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि लंबे समय से चले आ रहे हैं इस मुद्दे पर दोनों ही प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने सकारात्मक बातचीत की है। चन्नी ने आश्वस्त किया है कि वे पंजाब पहुंचकर इस मसले को प्राथमिकता के साथ देखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें