Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशडीजीपी कॉन्फ्रेंस के समापन के बाद पुलिस विभाग में चलेगा तबादला एक्सप्रेस,...

डीजीपी कॉन्फ्रेंस के समापन के बाद पुलिस विभाग में चलेगा तबादला एक्सप्रेस, कई जनपदों के बदलेंगे कप्तान

लखनऊः पुलिस मुख्यालय में चल रही तीन दिवसीय 56वें पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस आज शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के बाद समाप्त हो जायेगा। पुलिस विभाग के सूत्रों की मानें तो डीजीपी कॉन्फ्रेंस की समाप्ति के बाद बड़े पैमाने में पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाया जायेगा। दिसम्बर माह के पहले ही सप्ताह में प्रभारी निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजी स्तर तक के अधिकारियों के तबादला किया जायेगा।

लम्बे समय से तैनात पुलिसकर्मियों के होंगे तबादले
पुलिस विभाग के अधिकारी के मुताबिक, लम्बे समय से जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले किए जायेंगे। बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और देवरिया समेत कई जनपदों के पुलिस कप्तान भी बदले जायेंगे। लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रमोट होकर अब वे डीजी बन चुके हैं। ऐसे में उनके स्थान पर नया एडीजी बनाया जाना तय है।

यह भी पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले- आपसी विवाद को लेकर कैनिंग में मारे गए तृणमूल नेता

कई विभागों में खाली है पद
पुलिस विभाग से जुड़े कई शाखाओं में अभी भी कई पद खाली होने की बात सामने आ रही है। विजिलेंस, ईओडब्ल्यू और पावर कॉर्पोरेशन में कोई पूर्णकालिक निदेशक नहीं है। मानवाधिकार आयोग में डीजी का पद खाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें