Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी के कंधे पर हाथ रख पीएम मोदी ने यूपी की...

सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख पीएम मोदी ने यूपी की राजनीति में दिया बड़ा संदेश

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। राजधानी लखनऊ में आयोजित 56वें डीजीपी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए वर्तमान में पीएम मोदी राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के दो कद्दावर नेता पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की एक अलग ही बाॅडिंग देखने को मिली। पीएम मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर अपने हाथ रखकर टहलते दिखायी दिये।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी एक झलक अपने ट्विटर पर शेयर की और कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि पीएम मोदी किसी मुद्दे पर सीएम योगी से वार्तालाप कर रहे हैं और सीएम योगी उनकी बातों को बेहद गंभीरता के साथ सुन रहे हैं। यह तस्वीर यूपी की राजनीति में एक बड़ा संदेश दे रही है।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री का ऐलान, इन दो महानगरों में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक कविता लिखी कि ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके। जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।’ सोषल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। यह तस्वीर उन नेताओं को भी कड़ा जवाब है, जिन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर योगी आदित्यनाथ के अकेले चलने की तस्वीर ट्वीट की थी, जबकि प्रधानमंत्री अपने काफिले में चले गए थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान ली गई तस्वीर को विपक्षी नेताओं ने ट्वीट कर इसे मुख्यमंत्री का अपमान बताया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें