Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलडेब्यू मैच में हर्षल पटेल का कमाल, सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज कर...

डेब्यू मैच में हर्षल पटेल का कमाल, सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज कर पाए थे ऐसा

रांचीः रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान में शुक्रवार को खेले गए टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में दो-एक से बढ़त बना लिया है। टी-20 का तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं रांची में टी20 डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल ने पहले ही मैच में धमाका करते हुए प्लेयर आफ द मैच का अवार्ड हासिल किया। उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी।

ये भी पढ़ें..खुशखबरीः 25 साल बाद रोडवेज के 632 संविदा कर्मी होंगे नियमित

डेब्यू मैच में प्लेयर आफ द मैच

अपने डेब्यू मैच में प्लेयर आफ द मैच चुने जाने वाले हर्षल पटेल तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले दो भारतीय ही अपने पहले टी20 मैच में ऐसा कर पाए थे। बलबिंदर सरन और नवदीप सैनी को भी उनका शानदार गेंदबाजी के लिए पहले मैच में यह सम्मान मिला था। 2016 में जिम्बब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में सरन ने 4 विकेट चटकाए थे। वहीं सैनी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट हासिल कर प्लेयर आफ द मैच बने थे।

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में सात विकेट से मिली बेहतरीन जीत के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि मेरे अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत भारत के लिए खेले गये टी-20 मैच से बेहतर नहीं हो सकती थी।
हर्षल ने मैच के बाद कहा ,”जब आप अपने पहले मैच में बेहतर करते हैं और टीम जीत दर्ज करती है,तो आप बस तल्लीन हो जाते हैं। यह एक अच्छा मैच रहा है। मैं इससे बेहतर पदार्पण नहीं कर सकता था।”

अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ”मैन ऑफ द मैच” का अवॉर्ड पाने वाले 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने पूरे सफर पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ” मेरी प्रगति धीरे-धीरे और धीमी है। मुझे अपने खेल को जमीन से ऊपर उठाना पड़ा। मैंने गलतियां कीं और फिर उन चीजों को पाया जो मैं कर सकता हूं। यह एक महान यात्रा रही है और इस दौरान मैंने कई सबक सीखे हैं, जो मुझे हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।”

आईपीएल में प्रदर्शन का मिला इनाम

गौरतलब है कि आईपीएल में कमाल करने वाले हर्षल पटेल को रांची में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला। रांची में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने उन्हें भारतीय टीम की कैप सौंपी। पटेल आइपीएल के इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए उन्होंने 32 विकेट लिए थे।

भारत ने किया सीरीज पर कब्जा

बता दें कि पटेल (2/25) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (49 रन पर 65 रन) और रोहित शर्मा (36 रन पर 55 रन) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें