लखनऊः राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र अन्तर्गत गंगोत्री विहार फेस दो में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दम्पति की मौत हो गई। मंगलवार को ही दम्पति ने गृह प्रवेश किया था और इसको लेकर देर रात तक उनके घर में पार्टी चली थी। घटना के संबंध में परिजन कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। आशंका यह जताई जा रही है कि पति ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि श्याम किशोर मिश्रा व उनकी पत्नी साधना का घर का शव पर मिला है। परिजनों का कहना है कि दरवाजा तोड़कर दोनों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक बुधवार सुबह काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जब दंपति ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया और वहां का नजारा देखकर हतप्रभ रह गये। परिजनों के मुताबिक दंपति फांसी के फंदे से लटके हुए थे।
यह भी पढ़ें-भारत ने निर्मित हुआ डिस्टॉयर ‘विशाखापट्टनम’, 21 नवंबर को नौसेना के बेड़े में होगा शामिल
पुलिस ने घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को एकत्र किया गया है। इधर घटना की जानकारी पर साधना के परिजन पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आशंका जताई है कि श्याम किशोर ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगा ली थी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)