नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल से जो पैसे अर्जित किए हैं उसे राज्यों को नहीं दे रही है।
चिदम्बरम ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि केरल के वित्त मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2020-21 में उत्पादन शुल्क, उपकर और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क के रूप में 3,72,000 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। इस राशि का बड़ा हिस्सा अभी भी केन्द्र के पास है। इसमें से राज्यों को भी मिलना चाहिए था लेकिन केन्द्र ने यह पैसे अपने पास ही रखे हैं।
चिदम्बरम ने कहा कि जो आरोप केरल के वित्त मंत्री ने लगाया है उसका जवाब केन्द्र सरकार को देना चाहिए। देश के वित्त मंत्री को इस मुद्दे पर बयान जारी करना चाहिए और सच बताना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-100 साल बाद कनाडा से भारत आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति,…
चिदम्बरम ने कहा कि 3,54,000 करोड़ रुपये डीजल और पेट्रोल पर कर लगाकर केन्द्र ने एकत्र किए हैं। इस पैसे का केन्द्र क्या कर रही है, उसे देश को बताना चाहिए। चिदम्बरम ने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है। इसी कारण देश में बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई उफान पर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)