चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अकाली दल के बाद आम आदमी पार्टी ऐसी दूसरी पार्टी है, जिसने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। आपकी इस पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं और ये सभी वर्तमान में पंजाब विधानसभा के सदस्य हैं। एक नाम हरपाल सिंह चीमा का भी है, जो वर्तमान में विधान सभा में पार्टी के नेता है।
ये भी पढ़ें..चेन्नई के बाद अब कन्याकुमारी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, स्कूल, कॉलेज बंद
इसके अलावा गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से जय कृष्ण रोड़ी ,जगराओं से सरबजीत कौर मानुके, निहाल सिंह वाला से मनजीत बिलासपुर , कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवा , तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर , बुढलाडा से प्रिंसिपल बुधराम, दिड़बा से हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर और महल कला से कुलवंत पंडोरी का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने AAP का दामन छोड़ा और कांग्रेस में शामिल हो गए थे ।बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूबी ने ट्वीट कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी के राज्य प्रमुख नवजोत की मौजूदगी में रूपिंदर कौर कांग्रेस में शामिल हो गईं। मुख्यमंत्री चन्नी ने कौर का पार्टी में स्वागत करते हुए उनके इस फैसले की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के और कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन थामेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)