Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअपने बयान के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आयीं कंगना रनौत, यूजर्स...

अपने बयान के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आयीं कंगना रनौत, यूजर्स कर रहे पद्मश्री वापस लेने की मांग

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कंगना रनौत इन दिनों अपनी आजादी वाले बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। कंगना ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा था कि-देश को 1947 में तो आजादी भीख में मिली थी जबकि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली। उनके इस बयान का इशारा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की तरफ था।

कंगना का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध किया जा रहा है। वहीं, यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। इसके साथ ही यह मामला राजनितिक तूल भी पकड़ रहा है। अपने इस बयान की वजह से कंगना एक बार फिर से विवादों में घिर गईं हैं। ट्विटर पर कंगना रनौत का नाम ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें-बांग्ला सीमा पर गौ तस्करों का जवानों पर हमला, कई सैनिक…

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कई राजनेता भी सरकार से उन्हें दिए गए पद्मश्री पुरस्कार को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर कंगना रनौत का नाम ट्रेंड कर रहा है। वरुण गांधी, नवाब मालिक आदि समेत कई नेता और सोशल मीडिया यूजर कंगना के इस बयान की निंदा कर रहे हैं और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें