Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़हमीदिया अस्‍पताल अग्निकांड में चार अफसरों पर गिरी गाज, हादसे में 12...

हमीदिया अस्‍पताल अग्निकांड में चार अफसरों पर गिरी गाज, हादसे में 12 बच्चों की गई जान

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर के कमला नेहरु अस्पताल में हुए हादसे के जिम्मेदार मानते हुए सरकार ने चार अफसरों पर कार्रवाई की है। तीन को पद से हटा दिया गया है, वहीं एक को निलंबित किया गया है। राज्य के चिकित्सा षिक्षा मंत्री विष्वास सारंग ने बताया है कि कमला नेहरू अस्पताल की दु:खद घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र दवे व गैस राहत विभाग संचालक के.के.दुबे को पद से हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें..सचिवालय में महिला कर्मी से छेड़छाड़ करता दिखा अफसर, कैमरे में कैद हुई घिनौनी करतूत

मंत्री सारंग ने आगे बताया कि तीन अफसरों को हटाने के साथ ही सीपीए के विद्युत विंग उपयंत्री अवधेश भदौरिया को निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि सोमवार की रात को बच्चों के एसएनसीयू में अचानक आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी। सरकार अब भी कह रही है कि इस हादसे में चार बच्चों की ही मौत हुई है जबकि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि 14 बच्चों की 48 घंटो में जान गई है। मौत के आंकड़ों अब भी कुहासा छाया हुआ है।

शार्ट सर्किट से छोटा सा ब्लास्ट,चीखों में बदला अस्पताल

हमीदिया अस्पताल परिसर के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में शार्ट सर्किट से छोटा-सा ब्लास्ट हो गया था। इस कारण वार्ड में आग लगी और आग बढ़ती चली गई। वार्ड में काला धुआं भर गया था, चार बच्चों की मौत जिंदा जलने और दम घुटने के कारण हो गई थी। अस्पताल में अनाचक बच्चों की चीखें से दहशत फैल गई। आनन-फानन में बाकी 36 बच्चों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। पैरामेडिकल स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ, सिक्योरिटी स्टाफ अपनी जान की बाजी लगाते हुए बच्चों को बजाने में जुट गए थे। जिसके हाथ में जितने बच्चे आए वो उन्हें लेकर अन्य वार्ड में शिफ्ट करने में लगा रहा। तब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है।

घटना के बाद प्रशासन ने प्रदेश भर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिए थे। बैठक में सीएम शिवाराज सिंह चौहान ने ऑडिट की जिम्मेदारी जिला स्तर पर कलेक्टर को सौंप दी है। कलेक्टर अगले 10 दिनों में जिले के सभी सरकारी, निजी और मेडिकल काॅलेजों का फायर ऑडिट कराकर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें