Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपुलिस को मिली सफलता, 6 वाहन चोर गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद

पुलिस को मिली सफलता, 6 वाहन चोर गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद

उज्जैन: मालवा क्षेत्र के विभिन्न थानों से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 वाहन व कुछ वाहनों के इंजन व चैचिस बरामद किए गए हैं। यह वाहन नागदा, भैरूगढ़ उज्जैन, महिदपुर रोड, तुकोगंज इंदौर थाना क्षेत्र से चुराए गए थे। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है।

इस मामले का सीएसपी मनोज रत्नाकर व थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने मंगलवार दोपहर के समय प्रेसवार्ता में खुलासा किया। इनमें एक आरोपित इंदौर का मूल निवासी है व नागदा में किराये के मकान में रहकर वारदात को अंजाम देता था।

क्या है मामला

पुलिस द्वारा इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार शाम 5.30 बजे खाचरौद नाका पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल देखी। पुलिस ने वाहन चालक पवन (22) पुत्र लाला चौहान निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग से पूछताछ की तो वह घबरा गया और आनाकानी करने लगा। जिससे पुलिस को शंका हुई। सख्ती से पूछताछ की गई तो पवन ने स्वीकार किया कि वह वाहन चोरी करता है। इस अपराध में इसके साथ पॉंच अन्य साथी भी हैं। पुलिस ने एक-एक कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

यह हैं आरोपित

सीएसपी रत्नाकर के मुताबिक आरोपित पवन चौहान व उसके साथी भगवानदास (25) पुत्र बलराम सिंधी निवासी किरण टाकिज के पीछे जवाहर मार्ग, पवन (24) पुत्र अशोक राय निवासी नन्दा नगर 1526/22 इंदौर हाल मुकाम डॉ. शर्मा की गली नागदा, शहजाद (28) पुत्र छोटू शाह निवासी हुसैनी मदरसे के सामने नागदा, शाहरूख (23) पुत्र मेहबुब खान निवासी 64 ब्लॉक जबरन कॉलोनी नागदा तथा महेश (35) पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी गोपाल मार्ग, खाचरौद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित शहजाद, शाहरूख व महेश पेशे से मैकेनिक हैं। यह लोग चोरी के वाहनों के इंजन व चैचिस नम्बर बदल देते थे।

आरोपित पवन पर नागदा थाने में तीन अपराध, पवन राय पर नागदा, नानाखेडा उज्जैन, निलगंगा उज्जैन व बिरलाग्राम थाने में 5 अपराध, भगवानदास पर नागदा, नानाखेडा व निलगंगा थाने में ३ अपराध, शहजाद पर नागदा व जीआरपी रतलाम में ३ अपराध दर्ज हैं। जबकि शाहरूख व महेश का यह पहला अपराध है।

इन वाहनों को किया जप्त

पुलिस ने इनके पास से दुपहिया वाहन एचएफ डिलक्स एमपी 13 डीस 6709, होण्डा शाईन एमपी09 एक्स 8851, हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट एमपी13 डीवाय 3660, बजाज पल्सर एमपी09एमएस 7405 बजाज प्लसर एमपी13 डीवाय 5786, हीरो पेशन एमपी09 एनएफ 2572तथा चार वाहनों के इंजन जप्त किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें