Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनाबालिग लड़की ने घर में रखे लाखों के गहने चुराकर बॉयफ्रेंड को...

नाबालिग लड़की ने घर में रखे लाखों के गहने चुराकर बॉयफ्रेंड को दिए, ऐसे खुला राज

demo pic

पालीः राजस्थान में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने घर में गड्डा खोद कर रखे करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने के गहने व अलमारी में रखे रुपये तीन-चार बार में अपने बॉयफ्रेंड को दे दिए। अलमारी से रुपये गायब होने पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दी, तब जाकर मामला खुला। पुलिस ने मामले में घर से चोरी हुए गहने बरामद कर लिए तथा दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया हैं।

ये भी पढ़ें..पपीते का फल ही नहीं पत्तियां-बीज भी हैं सेहत के लिए फायदेमंद, प्लेटलेट्स बढ़ाने में करता है मदद

गहनों की कीमत करीब 4 लाख

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि घर की अलमारी में रखें 33 हजार 600 रुपये व करीब 9 तोला सोने के गहने जिनकी बाजार कीमत करीब 4 लाख हैं वह गायब हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि गहने घर में गड्डा खोदकर उसमें छिपा रखे थे लेकिन किसी ने गड्डा खोद उसमें से गहने निकाल लिए। शक होने पर पुलिस ने तकनीकी सहायता व मनोवैज्ञानिक तरीके से पीड़ित की 17 साल की नाबालिग से पूछताछ की तो उसने गहने व नकदी अपने बॉयफ्रेंड को देना बताया जो उसी गांव में रहता हैं तथा उसके साथ पढ़ता हैं।

बेटी की सादी के लिए रखे थे गहने

इस पर पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर उससे गहने व नकदी बरामद की। मामले में दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है। पीड़ित का कहना हैं कि तीन बेटियों में दो बेटियों की शादी हो रखी हैं। 17 साल की नाबालिग बेटी की शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा कर गहने बनवाकर रखे थें। चोरी न हो जाए इस डर से घर में गड्डा खोद रखे थे लेकिन वहां से भी चोरी हो गए।

ऐसे खुला राज

सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि घर में गहने कहां गड्डा खोदकर छिपा रखे हैं इसकी जानकारी नाबालिग की मां व उसकी तीनों बेटियों को ही थी। नाबालिग के पिता व भाई को इसकी जानकारी नहीं थी। जब गहने गायब हुए तो मां ने तीनों बेटियों से पूछताछ की। नाबालिग से भी पूछताछ की लेकिन वह इनकार करती रही। आखिर उन्हें थाने में रिपोर्ट देनी पड़ी। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो नाबालिग ने गहने अपने बॉयफ्रेंड को देना स्वीकार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें