Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपहली पत्‍नी के रहते पति ने रचाई दूसरी शादी, न्याय के लिए...

पहली पत्‍नी के रहते पति ने रचाई दूसरी शादी, न्याय के लिए ससुराल के चौखट पर बैठी यासमीन

जौनपुरः जफराबाद थाना क्षेत्र के शेखवाड़ा मोहल्ले में शनिवार की रात से न्याय पाने के लिए पत्नी तथा परिजन ससुराल में पति के दरवाजे पर धरने पर बैठे हैं। लोगों के लाख समझाने-बुझाने के बावजूद रात भर पत्नी पति के चौखट पर बैठी रही। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल तथा अन्य मोहल्ले के लोगों ने रविवार को दोपहर पत्नी को लेकर जफराबाद थाने पर तहरीर दी। कस्बा निवासी जमील अहमद ने अपनी सबसे छोटी पुत्री यासमीन की शादी 4 वर्ष पूर्व कस्बे के ही शेखवाड़ मोहल्ला निवासी यासिर के साथ की थी। शादी के लगभग एक वर्ष बाद पारिवारिक कलह की वजह से यासमीन मायके में रहने लगी।

ये भी पढ़ें.. लेडी लव मलाइका के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अर्जुन कपूर बोले- ‘वो मुझे खुश करती है’

ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से भगाया

ससुराल में आकर कई बार रहने की कोशिश की लेकिन ससुराल वालों ने ससुराल में नहीं रहने दिया। यासमीन के पिता मोहम्मद जमील ने पुत्री को उसका हक तथा ससुराल में रहने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। शनिवार को जमील अहमद तथा उनकी पुत्री यासमीन को खबर लगी कि यासिर दूसरी शादी करने के लिए बारात लेकर आजमगढ़ गया हुआ है। इतना सुनते ही यासमीन न्याय के लिए जफराबाद थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष से गुहार लगाया। शनिवार को देर शाम पति दूसरी शादी कर दुल्हन को घर ले आया। यासमीन न्याय पाने के लिए शनिवार को देर रात ससुराल घर पर पहुंच गई। ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से भगाने की कोशिश की। घर का दरवाजा बंद कर लिया। यासमीन तथा उसकी मां व पिता ससुराल में घर के बाहर बंद दरवाजे पर धरने पर बैठ गए। रात भर पुलिस परेशान रही।

पति ने चोरी से की शादी

रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल के समझाने-बुझाने पर यासमीन तथा उसके परिजन तहरीर लेकर जफराबाद थाने पर पहुंचे। मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित लड़की यासमीन ने बताया कि उसके पति ने चोरी से दूसरी शादी कर ली है जबकि हमारा मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। वह दहेज मांग रहे थे। जिसको हम लोग पूरा नहीं कर सकते लेकिन फिर भी हम उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं।वह हमें इज्जत से रखें। इसको लेकर पूर्व में भी एक बार पंचायत हो चुकी है।

वहीं इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल ने बताया कि मैंने भी बचाव कार्य किया है। यहां झगड़ा हो रहा था। लड़की गरीब है, इसलिए हमने कहा कि इनके मजहब में दो बीवियां रख सकते हैं। तो इस बीवी को भी रखें लेकिन लड़के की बहन का कहना है कि यह हमारे स्टेटस के बराबर नहीं है। इसलिए हम लोगों को नहीं रखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें