Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलचीन में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे बड़े...

चीन में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम

बीजिंग: चीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार खेलों में शानदार प्रदर्शन करता रहा है। यह कारनामा एकदम नहीं हुआ, चीन की विभिन्न सरकारों ने इसके लिए खेल नीतियां बनाईं। यह काम नए चीन की स्थापना के बाद से ही शुरू हो गया। चीन ने जब पहली बार ओलंपिक खेलों में शिरकत की तो दुनिया को चौंकाया, उसके बाद चीनी एथलीटों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में चीन स्वर्ण पदक हासिल करने के मामले में सिर्फ अमेरिका से पीछे रहा। अब आने वाले दिनों में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक गेम्स का आयोजन होना है, इसके लिए चीनी एथलीट व संबंधित खेल विभाग कमर कस चुके हैं।

चीन ने बड़ी संख्या में बनाए खेल मैदान

इसके साथ ही हमने देखा है कि चीन के हर शहर में बड़ी संख्या में खेल मैदान बने हुए हैं, जबकि कम्युनिटी के स्तर पर भी लोगों को खेलों से जोड़ने के लिए बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन व टेबल टेनिस कोर्ट बनाए गए हैं। अब खबर है कि चीन में वर्ष 2025 तक लगभग एक हजार नए स्पोर्ट्स पार्क तैयार किए जाएंगे या उनका विस्तार किया जाएगा। हाल में राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग व अन्य संबंधित एजेंसियों ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए।

इससे पहले भी कई बार चीन सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। समय-समय पर लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कोशिश होती रही है। हाल के दिनों में विंटर गेम्स को लेकर चीनी नागरिकों में रुचि जगाने के लिए इवेंट आयोजित हुई हैं। इससे जाहिर होता है कि चीन में खेलों को कितना महत्व दिया जाता है।

खुले व प्राकृतिक स्थलों में बनेंगे पार्क

बताया जाता है कि नई घोषणा के तहत जो खेल पार्क बनाए जाने हैं, ये पार्क खुले व प्राकृतिक स्थलों में बनेंगे। ऐसी जगहें जहां पार्क बनाने से प्राकृतिक सुंदरता को ज्यादा नुकसान न पहुंचे। नई गाइडलाइंस में साफ तौर पर कहा गया है कि नए पार्को में कम से कम 65 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली होनी चाहिए। वहीं इन पार्को के निर्माण में देश के पारिस्थितिकी तंत्र का भी ध्यान रखने की जरूरत पर बल दिया गया है। इसके अलावा एक और अहम बात का उल्लेख किया गया है कि इन पार्को की जमीन में रियल स्टेट संबंधी विकास या अत्यधिक कमर्शियल गतिवधियां नहीं होनी चाहिए, जबकि इन खेल सुविधाओं का निर्माण सभी आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर करना होगा, ताकि बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी इन खेल पार्को से लाभ उठा सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें