Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAFG Vs NZ के मैच के लिए अमिताभ बच्चन की धड़कनें तेज,...

AFG Vs NZ के मैच के लिए अमिताभ बच्चन की धड़कनें तेज, बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

नई दिल्लीः फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से पहले भारतीय टीम और फैन्स की हौसला अफजाई की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय फैन्स से कहा है कि वे उम्मीद न छोड़ें। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है- ‘टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच का नतीजा चाहे कुछ भी रहे, यह याद रखिए हमने टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर किया है। केएल राहुल ने सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाई है और हमने विरोधी टीम को 6 से ज्यादा ओवर रहते हुए हराया है।’

ये भी पढ़ें..दर्दनाक सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत पांच की मौत, तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे सभी

अमिताभ बच्चन लगातार अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग कर रहे हैं। अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘द इंटर्न’, ‘मेडे’ जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। गौरतलब है कि अभी तक सेमीफाइनल में इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की की है। अब न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच पर निर्भर करेगा कि भारत सेमीफाइनल में जगह बना पाता है या नहीं। अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में चला जाएगा और भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें