Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबांग्लादेशी उच्चायोग के सामने विहिप ने किया प्रदर्शन, कहा- कड़ाई से बात...

बांग्लादेशी उच्चायोग के सामने विहिप ने किया प्रदर्शन, कहा- कड़ाई से बात करे भारत

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में बुधवार को नई दिल्ली स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विहिप ने देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। विहिप ने मांग की है कि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार बांग्लादेश की सरकार से कड़ाई से बात करे।

उच्चायोग के सामने प्रदर्शनकारियों को विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बर्बरता की सभी सीमाएं पार कर चुके हैं। यह संपूर्ण विश्व बिरादरी के लिए चुनौती है कि बांग्लादेश में इन अत्याचारों को किस प्रकार रोका जाए। बांग्लादेश सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूर्ण निष्पक्षता के साथ सभी नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

डॉ. जैन ने पूछा कि जिस हिंदू ने संपूर्ण मानवता के कल्याण की कामना की, उस हिंदू को अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है? क्या हिंदू की सभ्यता उसकी कमजोरी बन गई है? संपूर्ण विश्व बिरादरी को समझ लेना चाहिए यदि हिंदू समाप्त हुआ तो संपूर्ण विश्व में सभ्यता समाप्त हो जाएगी। इसलिए संपूर्ण विश्व बिरादरी को आगे आकर इस इस्लामिक कट्टरता का मजबूती से शमन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पूरी कठोरता के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करनी चाहिए कि वह हिंदुओं पर कोई दमन, कोई अत्याचार ना होने दें।

बकौल डॉ. जैन, आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का महत्व सबको समझ में आ रहा है। पीड़ित हिंदू भारत में नहीं तो कहां जाएगा? हमने सभी पीड़ितों को शरण दी है तो हिंदू पीड़ितों को क्यों नहीं? इसलिए सभी दलों को भी सीएए को लागू करने को लेकर नियम लाने के लिए सरकार से निवेदन करना चाहिए। सरकार अविलंब इन कानूनों को लाए, यह विहिप की अपील है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सांसदों का एक जांच दल बांग्लादेश भेजना चाहिए, जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की पूर्ण जांच करके उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करे।

यह भी पढ़ेंः-ड्रग्स पार्टी मामलाः आर्यन खान समेत दो अन्य आरोपियों की जमानत…

प्रदर्शनकारियों को विहिप दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन के बाद डॉ. जैन और कपिल खन्ना ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त के पास जाकर प्रधानमंत्री शेख हसीना के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शेख हसीना से आह्वान किया है कि वे अपने देश के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें