Wednesday, November 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचोरों से नकदी लेकर बॉर्डर पार कराने वाले दरोगा, तीन पुलिसकर्मी और...

चोरों से नकदी लेकर बॉर्डर पार कराने वाले दरोगा, तीन पुलिसकर्मी और दो चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद: थाना रसूलपुर पुलिस ने रविवार को दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों और चोरों से चोरी की गई नकदी लेकर उन्हें सुरक्षित निकालने वाले दारोगा सहित चार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित दरोगा और पुलिसकर्मियों को निलम्बित भी किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर को गौरव कुमार ने थाना रसूलपुर पर सूचना दी कि जब वो अपने ई-रिक्शा से शीतल खां रोड पर स्थित बन्टू उर्फ राजीव जैन की दुकान पर सामान देने गया था तभी अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शे की सीट के नीचे रखे एक लाख दस हजार रुपये चोरी कर लिए थे। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने रविवार को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों प्रियांशु पुत्र राम खिलाड़ी व ओम सिंह पुत्र नरायन दास निवासीगण नगरिया थाना करहल मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया। जब अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को चोरी के बाद वह अपने घर करहल मैनपुरी जा रहे थे तभी थाना सिरसागंज क्षेत्र में दरोगा सुनील चन्द व दो पुलिस कर्मियों राजेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह तथा चालक बालकृष्ण द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान हमें पकड़ लिया गया तथा हमारे पास मिले रुपयों के बारे में पूछताछ की तो हमने बताया कि ये रूपये हमें सड़क पर पड़े मिले थे। जिस पर दारोगा सुनील चन्द व अन्य तीनों पुलिसकर्मियों ने हमसे एक लाख रुपये ले लिए और हमें खर्चे के लिये चार हजार रुपये देकर अपनी जीप से हमारे साथ चलकर हमें बॉर्डर पार करा दिया।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चारों पुलिसकर्मियों से 96000 रुपये बरामद किये गये हैं। इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इनको जेल भेजा जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें