Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबसपा में पलायन का सिलसिला जारी, आरएस कुशवाहा, कादिर राणा समेत कई...

बसपा में पलायन का सिलसिला जारी, आरएस कुशवाहा, कादिर राणा समेत कई नेता सपा में शामिल

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बहुजन समाज पार्टी से तो पलायन का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद कादिर राणा, बसपा छोड़कर आये राष्ट्रीय महासचिव आरएस कुशवाहा, वाराणसी के पूर्व विधायक उदयलाल मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधुकर तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी समेत कई चेहरों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।

सपा सदस्यता लेने के बाद आरएस कुशवाहा ने कहा कि हम पूरे प्रदेश में अपने समर्थकों के साथ सपा में सदस्यता ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जुमलेबाजों की सरकार चल रही है। 15 लाख बांटने की बात की थी, ढेरों वायदें किये थे, जो सरकारें रही कोई वायदे पूरे करते नजर नहीं आये। जनता परेशान है, गांव का व्यक्ति परेशान है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना किसी से छुपी नहीं है। मैं वहीं से विधायक, एमएलसी रहा हूं, किसान न्याय चाहता है लेकिन वह इस सरकार से मिलने वाला नहीं है। आज देश का किसान हो या व्यापारी हो, युवा हो हर वर्ग के लोग सरकार से त्रस्त हैं। हर व्यक्ति अखिलेश यादव की ओर देख रहा हैं। कब उन्हें मौका मिले और समाजवादी पार्टी की सरकार ज्यादा से ज्यादा सीटें जीताकर सरकार बनाये। उन्होंने कहा कि बसपा अपने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे से भटक गयी है। 20 वर्ष पुराने हमारे साथी बसपा छोड़कर सपा ज्वाइन कर रहे हैं। मैं हृदय से चाहता हूं कि सपा की बहुमत में सरकार बने। अखिलेश यादव जब समय देंगे, पूरे प्रदेश के लोगों को लाकर खड़ा कर दूंगा।

यह भी पढ़ें-वायुसेना प्रमुख ने लिया लद्दाख में फोर्स की परिचालन तैयारियों का…

बसपा के दो वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर, जिन्हें इस साल जून में मायावती ने निष्कासित कर दिया था, वो भी इस महीने के अंत में अंबेडकर नगर में एक रैली में सपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बसपा पिछले साल राज्यसभा द्विवार्षिक चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी से सात विधायकों को पहले ही खो चुकी है, जब पार्टी ने अपने उम्मीदवार को निर्वाचित करने के लिए भाजपा से समर्थन लिया था। पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी, जेल में बंद डॉन के भाई और विधायक मुख्तार अंसारी पहले ही सपा में शामिल हो चुके हैं और संकेत है कि मुख्तार और उनके बड़े भाई अजफल अंसारी, जो वर्तमान में बसपा के सांसद हैं, भी उनका अनुसरण करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें