Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमिलिट्री चीफ इंजीनियर जोधपुर जोन का चपरासी गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसकर पाक...

मिलिट्री चीफ इंजीनियर जोधपुर जोन का चपरासी गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसकर पाक को भेज रहा था सूचना

जयपुर: पाकिस्तानी महिला हैंडलर के हनी ट्रैप में फंस कर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोप में मिलिट्री चीफ इंजीनियर जोन का चपरासी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक इंन्ट्रेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि मिलैक्ट्री इंजिनियरिंग सर्विस के अन्तर्गत चीफ इंजीनियर जोधपुर जोन एम.ई.एस के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह(35) निवासी गांव गोवा थाना देलवाड़ा जिला सिरोही को सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी महिला हैन्डलर से आरोपित पिछले करीब दो माह से वाट्सएप के जरिये सम्पर्क में था। इस दौरान महिला हैन्डलर से दोस्ती कर चेट कर उससे शादी करने व मिलने के झांसे में आकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाओं की फोटो खींच कर वाट्सएप के द्वारा भेजता रहता था।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2021: सीएसके अपने चौथे तथा केकेआर तीसरे खिताब के लिए होगी आमने-सामने

उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के कारण पत्रावलियों को इधर-उधर ले जाने एवं फोटो स्टेट मशीन-चलाने आदि कार्य के दौरान वह दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल फोन से खीच कर भेज रहा था। आसूचना से प्राप्त इनपुट के आधार पर इंटेलिजेंस टीम द्वारा उस पर निगरानी रखी जा रही थी। आरोपित राम सिंह से जोधपुर में संयुक्त रूप से सभी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई। आरोपित के एंड्राइड मोबाइल का परीक्षण जयपुर में लाकर किया गया तो उसमे अश्लील चैट एवं सामरिक महत्व की सूचना भेजने के सबूत मिले। इस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें