Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारघर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, वृद्ध महिला समेत दो की मौत

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, वृद्ध महिला समेत दो की मौत

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने एक घर में घुस गया। जिसमें एक वृद्ध महिला और एक किशोरी की मौत के साथ एक डेढ़ वर्षीय मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एसएच-74 जाम कर दिया। जिसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अरेराज से खजुरिया की ओर जा रहा था।

ये भी पढ़ें..IPL में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 विश्व कप में नहीं चुने गए नारायण, पोलार्ड ने बताई वजह

इसी दौरान भवानीपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर छठूराम मुखिया के घर में घुस गया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।मृतक की पहचान वृद्ध महिला राधिका देवी और किशोरी अमीषा कुमारी के रूप में की गई है। इस घटना में एक डेढ़ वर्षीय मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से घर के अंदर से राधिका देवी और किशोरी अमीषा कुमारी का शव बाहर निकाला।मृत किशोरी अमीषा कुमारी छपरा के किशुनपुर गांव की रहने वाली थी। जो अपनी बहन के यहां भवानीपुर आयी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें