Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2021: IPL ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद फूट-फूटकर...

IPL 2021: IPL ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद फूट-फूटकर रोए कोहली और डिविलियर्स

कोहली

शारजाहः रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी के कप्तान के तौर पर अपनी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार का दोष कम स्कोर को दिया। कोहली करीब नौ वर्षो से आरसीबी के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में बेंगलोर ने कभी खिताब नहीं जीता। वहीं मैच हारने के बाद टीम से बात करते हुए विराट फूट-फूटकर रोते हुए दिखे। उनके साथ डिविलियर्स भी रोते दिखे। दरअसल आरसीबी की टीम अब तक किसी भी सीजन का खिताब हासिल नहीं कर सकी है। कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत में इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें..पुंछ मुठभेड़: शहीदों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये और नौकरी देने का पंजाब सरकार ने किया ऐलान

कोहली ने कहा, “मध्य ओवरों में उनके स्पिनरों ने खेल को भिन्नता दी। केकेआर के कड़े क्षेत्र में गेंदबाजी की और विकेट लिए। हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन उनकी गेंदबाजी अच्छी रही, बल्लेबाजी खराब नहीं थी।” उन्होंने कहा, “वे इस जीत के और अगले दौर में जाने के हकदार थे। आखिरी गेंद तक लड़ना हमारी टीम का हॉलमार्क है। मध्य में एक ओवर में 22 रन देने से हमारे लिए अवसर कम हो गए।”

आरसीबी के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डान क्रिस्टियन ने 1.4 ओवर में 29 रन लुटाए जिससे केकेआर का मैच में पलड़ा भारी हो गया। कोहली ने कहा, “हमने आखिरी ओवर तक लड़ाई की लेकिन बल्ले से 15 रन कम बनाना और गेंद से ज्यादा रन लुटाना भारी पड़ा। केकेआर के सुनील नारायण हमेशा ही क्वालीटी गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने इसे एक बार फिर साबित किया।”

हार के बाद फूट-फूट कर रोए कोहली

वहीं हार के बाद विराट कोहली और डिविलियर्स मैदान पर ही रोते नजर आए । दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर फिर से विराट के IPL जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया। हार के साथ ही RCB का सफर टूर्नामेंट में यहीं समाप्त हो गया। विराट कोहली के लिए भी कप्तान के रूप में यह आखिरी मैच था। मैच हारने के बाद टीम से बात करते हुए विराट फूट-फूटकर रोते हुए दिखे। उनके साथ डिविलियर्स भी रोते दिखे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें