Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबसिद्धू ने CM चन्नी को कहे अपशब्द, बोले- मुझे सीएम बनाते फिर...

सिद्धू ने CM चन्नी को कहे अपशब्द, बोले- मुझे सीएम बनाते फिर दिखाता सक्सेस

नई दिल्लीः अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पार्टी से नाराजगी भरा बयान दिया है। सिद्धू ने कहा- ‘मुझे सीएम बनाते फिर दिखाता सक्सेस’। दरअसल पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे के बाद, सिद्धू की बयानबाजी का दौर फिर शुरू हो गया है। इस बार सीएम की कुर्सी न मिलने पर सिद्धू ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस आलाकमान की ओर से पंजाब का मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को बनाये जाने से नाराज सिद्धू ने कहा- ‘मुझे सीएम बनाते फिर दिखाता सक्सेस’।

ये भी पढ़ें..बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बोले- दूसरे राज्य में जाकर दुकान खोल रही हैं ममता

इतना ही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को एक वायरल वीडियो में गुरुवार को सिद्धू अपशब्द कहते भी दिखाई दिए। इसके साथ ही सिद्धू इस वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि चन्नी 2022 में कांग्रेस की नैया डुबो देंगे। ये वीडियो पंजाब के जीरकपुर का है। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह लखीमपुर जा रहे सिद्धू अपना प्रोटेस्ट मार्च शुरू करने के लिए पंजाब सीएम चन्नी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब चन्नी को आने में देरी हुई तो सिद्धू ने तैश में आकर उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि कुछ ही देर में चन्नी वहां पहुंच गए। पंजाब कांग्रेस की ओर से जारी एक दूसरे वीडियो में चन्नी और सिद्धू को एक ही ट्रोली पर देखा जा सकता है।

चन्नी के विरोध में सिद्धू ने दिया कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में चन्नी सरकार में हो रही नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार सिद्धू ही इस पद पर बने रहेंगे, उन्हें मना लिया गया है। इससे पहले सिद्धू लगातार पंजाब डीजीपी और एजी को हटाने की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी आरोप लगाते रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें