मुंबईः बॉलीवुड में ‘धड़क गर्ल’ से मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की कुछ तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें जाह्नवी कपूर सतरंगी ऑउटफिट में नजर आ रही हैं। हाल ही में जाह्नवी अपने कुछ दोस्तों के साथ वेकेशन पर गईं हैं, हालांकि उन्होंने अब तक वेकेशन की लोकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसकी तस्वीरें वह फैंस के साथ साझा कर रही हैं।
वायरल हो रही तस्वीरों व वीडियोज में देखा जा सकता है कि जाह्नवी किसी गार्डन में रंग बिरंगा ट्यूब टॉप और टाइट ट्राउजर पहनकर झूमती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने खुले बालों में फूल भी लगाया हुआ है।
जाह्नवी ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है। जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड में से एक हैं। वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी हैं। जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था।
इसके बाद वह गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल, घोस्ट स्टोरीज, रूही जैसी कुछ फिल्मों में नजर आईं और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म दोस्ताना 2 और गुड लक जैरी में नजर आयेंगी।