Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशशिवराज सिंह बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा गौरवशाली-समृद्ध भारत...

शिवराज सिंह बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा गौरवशाली-समृद्ध भारत का निर्माण

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब गांवों में रहने वाले मेरे भाई-बहनों के घर में भी नल से पेयजल पहुंचेगा। बेटियों को हैंडपम्प से पानी नहीं लाना पड़ेगा। घर में नल खोलते ही पानी आ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन, उनके नेतृत्व में गरीबों और असमर्थों के उत्थान का प्रयास निरंतर जारी है।

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जन-कल्याण एवं सुराज अभियान के अंर्तगत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के तहत 1663.13 करोड़ की लागत की जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कन्या पूजन कर प्रदेश की खुशहाली एवं मंगल के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर गरीब की जरूरत है। भाजपा सरकार गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में जिसका परिवार बहुत बड़ा हो गया है और रहने का स्थान नहीं बचा है, उसे पट्टा देकर भूखण्ड का मालिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे जनजातीय भाई-बहनों, जल, जमीन, जंगल सब अपने हैं। जंगल काटना नहीं है, बचाकर रखना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नि:शुल्क बालू दी जाएगी, ताकि गरीब भी अपना मकान आसानी से बना सकें। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि मेरे जनजातीय भाई-बहनों, हमने यह तय किया कि वनोपज को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। चितरंगी में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा, ताकि हमारे बच्चे खेल-कूद में भी क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

चौहान ने कहा कि आवास प्लस में पुन: सर्वे करवाकर गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी। गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों का मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम जैसे कॉलेजों में एडमिशन होगा, तो उनकी फीस बच्चों के माता-पिता नहीं, हमारी सरकार संबल योजना में भरवाएगी।

कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय जनजातीय समूह द्वारा परम्परागत नृत्य कर मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया गया। चौहान ने भी जनजातीय समूहों के साथ नृत्य किया। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि चितरंगी में आज जनजातीय भाइयों के बीच उनके परंपरागत नृत्य में सम्मिलित होकर एक नवीन ऊर्जा एवं अप्रतिम आनंद की अनुभूति हुई। प्रकृति के सच्चे सेवक और रक्षकों से हम यह सीख सकते हैं कि अनेक चुनौतियों के बीच भी हम जीवन में कैसे उल्लास एवं उत्साह का रंग भर सकते हैं!

यह भी पढ़ेंः-खुद पर लगे आरोपों को आशीष मिश्रा ने बताया निराधार, कहा-घटना के समय मैं वहां था ही नहीं

इससे पहले मुख्यमंत्री ने चितरंगी के शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद रीती पाठक एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें