Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजीएसटी परिषद की 45वीं बैठक में शामिल होने को राजधानी लखनऊ पहुंचीं...

जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक में शामिल होने को राजधानी लखनऊ पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

लखनऊः जीएसटी परिषद की 45 वीं बैठक में शामिल होने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को लखनऊ पहुंची। अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, वाणिज्य विभाग के प्रमुख अधिकारियों और लखनऊ चिकनकारी हैण्डीक्राफ्ट एसोसिएशन के कर्मचारियों ने वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

अमौसी एयरपोर्ट के बाहर निकलने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सफेद टोपी लगाये हुए चिकनकारी हैण्डीक्राफ्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को देखकर वाणिज्य विभाग के अधिकारियों से उनके बारे में पूछा। विभागीय अधिकारियों से चिकनकारी हैण्डीक्राफ्ट एसोसिएशन की जानकारी मिलने पर वित्त मंत्री ने एसोसिएशन की कर्मचारी बहनों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद सभी एयरपोर्ट से रवाना हुए।

यह भी पढ़ें-टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज का खेलना…

गौरतलब है कि लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में 16 सितम्बर से शुरू हुई जीएसटी परिषद की बैठक का आज समापन होगा है, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों का लखनऊ आगमन हो चुका है। माना जा रहा है कि बैठक से पेट्रोल, डीजल और प्राइवेट फुड सेवाओं पर कोई निर्णय हो सकता है। जीएसटी की बैठक के बाद वित्तमंत्री प्रेसवार्ता के जरिये देशवासियों को लिए गये निर्णय से अवगत करायेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें