Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलआज ही के दिन टी-20 क्रिकेट में बना था इतिहास, ऐसा करने...

आज ही के दिन टी-20 क्रिकेट में बना था इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे ब्रेट ली

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली के लिए आज का दिन काफी यादगार है। ली 14 साल पहले आज के दिन यानी 16 सितंबर 2007 को टी-20 क्रिकेट में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने थे। ली ने पहले टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी। न्यूलैंड्स, कैपटाउन में खेले गए मुकाबले में ब्रेट ली ने 17वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को आउट कर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया था।

ली ने बांग्लादेश के बनाई थी हैट्रिक

ली की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में बांग्लादेश को 8 विकेट पर 123 रन पर रोक दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 37 गेंद शेष रहते 9 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में ली ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। गौरतलब है कि टी-20 क्रिकेट में 12 गेंदबाजों ने अब तक 13 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों में ब्रेट ली, जैकब ओरम, टिम साउदी, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, फहीम अशरफ, राशिद खान, मोहम्मद हसनेन, खवर अली, नोर्मन वनुआ, दीपक चाहर और एश्टन एगर शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें