Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबड़ा भाई करता था परेशान, छोटे भाईयों ने पीट पीटकर मार डाला,...

बड़ा भाई करता था परेशान, छोटे भाईयों ने पीट पीटकर मार डाला, फिर शव को बोरे में भरकर फेंका

नई दिल्लीः रोहिणी के बेगमपुर इलाके में बीते सोमवार सुबह मिली बोरे में बंद लाश मामले में पुलिस ने मृतक के दो सगे छोटे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान विपिन और राजू के रूप में हुई है। जिन्होंने अपने ही बड़े भाई राजेश की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार सुबह आठ बजकर 19 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली सेक्टर-23 रोहिणी स्थित मांगे राम पार्क के बाहर सड़क पर एक बोरा पड़ा हुआ है, जिसमें डेड बॉडी रखी हुई है।

ये भी पढ़ें.. IPL 2021: KKR के कोच मैकुलम का बड़ा खुलासा, कहा-जब डर के मारे टीम की हालत हो गई थी बुरी

दो उंगलियों खा गए थे जानवर

पुलिस मौके पहुंची। हरे रंग के बोर में युवक का शव रखा हुआ था,जिसे सफेद रंग की डोरी से बोरे को बांधा गया था। बोरे से शव का दाहिना हाथ बाहर था। जिसकी दो उंगलियों को शायद किसी जानवर ने खा लिया था। मृतक की उम्र करीब 30 साल थी। वह पांच फुट पांच इंच का था। ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे। उसकी छाती,दाहिने पैर, चेहरे, बाई बगल,व हाथ पर काफी चोट के निशान थे।

पुलिस को बोरे या फिर बॉडी से कोई ऐसी चीज नही मिली,जिससे शव की पहचान हो सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। शुरूआती जांच में मृतक की पहचान मांगे राम पार्क एक्सटेंशन बुद्ध विहार इलाके में रहने वाले राजेश के रूप में हुई। पुलिस ने बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिवार व इलाके वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि राजेश अत्याधिक शराब पीता था। नशे में वह परिवार वालों को काफी परेशान करता था।

छोटे भाईयों से आए दिन करता था मारपीट

उनके साथ हाथापाई करता था। जिसको लेकर अक्सर उसके छोटे भाईयों से उसकी हाथापाई भी हो जाती थी। परिवार राजेश की हरकतों से काफी परेशान था। पुलिस ने दोनों भाई को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिन्होंने शुरूआत में पुलिस को हत्या करने की बात नहीं बताई,लेकिन सख्ती पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या करने बात कबूल की। दोनों भाईयों ने बताया कि राजेश नशे में आए दिन परिवार वालों के लिए परेशानी खड़ी करता था।

बोरे में भर कर पार्क में फेंका शव

9 और 10 सितंबर को राजेश को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था। उसे अस्पताल उपचार के लिए नहीं ले जाकर उसे कमरे में ही छोड़ दिया था। बाद में उसको देखा तो वह मर चुका था। पकड़े जाने के डर से उसके शव को दिन घर में ही छुपाकर रखा। उसको किस तरह से ठिकाने लगाना है,दोनों ने योजना बनाई। हरे रंग का प्लास्टिक का बोरा लाकर शव को बोरे डाला और बीते रविवार की शाम को उसे ठिकाने लगा दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें