Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने अलीगढ़ में पीएम मोदी के कार्यक्रम का किया निरीक्षण

सीएम योगी ने अलीगढ़ में पीएम मोदी के कार्यक्रम का किया निरीक्षण

अलीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ का दौरा करेंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। पीएम मोदी यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे।

जिले के लोधा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जनता को सम्बोधित भी करेंगे, जिसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। सोमवार को एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं जल्द व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिये।

यह भी पढ़ें-पत्नी से विवाद पर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच…

पीएम मोदी की दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभा स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में मौजूद गांवों के लाइसेंसी असलहे थाने में जमा करा लिए गए हैं। दस किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें