Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरश्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, इंस्पेक्टर को लगीं कई गोलियां

श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, इंस्पेक्टर को लगीं कई गोलियां

जम्मूः श्रीनगर जिले के खानेयार क्षेत्र में रविवार को आतंकियों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर को कई गोलियां लगी हैं, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हमला करने के बाद आतंकी तुरंत मौके से फरार हो गए। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें..यौन शोषण केस में बाबूलाल मरांडी के सलाहकार गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

फायरिंग कर फरार हुए आतंकी

बता दें कि श्रीनगर जिला के खानेयार क्षेत्र में पुलिस के जवान तैनात थे। इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर अरशद अहमद को कई गोलियां लग गई और गंभीर रुप से घायल हो गये। इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। वहीं फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास तैनात सुरक्षाबल और जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।

इंस्पेक्टर की हालत गंभीर

जबकि आनन-फानन में घायल इंस्पेक्टर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इस घटनाक्रम के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी और न ही इस समय तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। दूसरी ओर राजौरी में आज सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया जा चुका है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें