कोलकाता: गार्डनरिच स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में लगी आग अभी भी सुलग रही है। लगभग 24 घंटे बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझ सकी है। अभी भी दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद हैं। स्थिति से जल्द निपटने के प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, गार्डनरिच स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में शनिवार सुबह 10 बजे भीषण आग लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 20 गाड़ियां लगातार मशक्कत करती रहीं थीं। आग ने आसपास की कई झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया है कि गोदाम में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली है। आग में गोदाम जल कर खाक हो गया है। दमकल सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं थी।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने दी 106 परियोजनाओं की सौगात, बोले-सिफारिश नहीं, योग्यता पर मिलती है यूपी में नौकरी
रविवार को सुबह भी गोदाम की आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी थी। दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर हैं और आग को पूरी तरह से बुझाने में लगी हैं। शनिवार की शाम राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बसु ने मौके का जायजा लेकर दमकल अधिकारियों से वार्ता की थी। उन्होंने गोदाम में अग्निशमन व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)