Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ः मिलिशिया नक्सली कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ः मिलिशिया नक्सली कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत इन्द्रावती एरिया कमेटी के ग्राम रेका का एक लाख के ईनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर सन्तुराम कश्यप उर्फ सागर पिता सोनधर कश्यप निवासी बारसूर जिला दन्तेवाड़ा ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सली कमांडर सन्तुराम वर्ष 2018 में इंद्रावती एरिया कमेटी अंतगर्त ग्राम रेका में मिलिशिया सदस्य के रूप मे भर्ती हुआ।

ये भी पढ़ें..पंजाब के शाही इमाम रहमान लुधियानवी का निधन, सीएम ने जताया शोक

इस दौरान 01 माह का प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में कुल 14 मिलिशिया सदस्य शामिल हुये। वर्ष 2019 में मिलिशिया कमाण्डर का कार्य सौपा गया। इस दौरान संगठन में भरमार बंदूक रखता था। वर्ष 2019 में ग्राम टोंडेर थाना कोड़ेनार के पास चित्रकुट रोड़ में एन्टीलैण्ड माइंस वाहन को बम विस्फोट में 14 जवान शहीद हो गये थे, एवं उनके हथियार लूटने की घटना में शामिल था। वर्ष 2019 में ग्राम कोटोली थाना कोड़ेनार के ग्रामीण आयतु लेकाम की हत्या में शामिल था। वर्ष 2020 मे कड़ादी थाना कोड़ेनार के ग्रामीण की हत्या में शामिल था। वर्ष 2020 में ग्राम टोंडेर थाना कोड़ेनार के पास 02 पुलिया को उड़ाने में शामिल था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें