Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी, 31, 222 नये...

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी, 31, 222 नये संक्रमित मिले, 290 लोगों की हुई मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 31 हजार, 222 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें 19 हजार 688 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान केरल में 135 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 290 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 42 हजार, 942 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में थोड़ी कमी हुई है, जो राहत की बात है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 30 लाख, 58 हजार 843 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं इससे अब तक कुल चार लाख, 41 हजार, 042 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख, 92 हजार, 864 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 22 लाख, 24 हजार 937 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 53.31 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोनारोधी वैक्सीन की अब तक 69 करोड़, 90 लाख खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-भतीजी की आत्महत्या मामले में तृणमूल नेता गिरफ्तार

विश्व में भी कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि
वैश्विक कोरोनावायरस मामले बढ़कर 22.1 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 45.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं और 5.48 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की सख्ंया क्रमशरू 221,051,151, 4,574,419 और 5,489,941,974 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमशः 40,018,268 और 649,319 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,027,621 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,899,933), यूके (7,051,362), रूस (6,929,862), फ्रांस (6,924,325), तुर्की (6,412,247), अर्जेंटीना (5,207,695), ईरान (5,156,986), कोलंबिया (4,919,773), स्पेन (4,887,112), इटली (4,574,787), इंडोनेशिया (4,133,433), जर्मनी (4,020,587) और मैक्सिको (3,428,384) हैं। अगर कोरोना से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो ब्राजील 583,810 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतें के आंकड़े को पार कर लिया है उनमें भारत (440,752), मैक्सिको (263,140), पेरू (198,488), रूस (184,672), इंडोनेशिया (136,473), यूके (133,598), इटली (129,567), कोलंबिया (125,331), फ्रांस (115,563), अर्जेंटीना (112,673) और ईरान (111,257) शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें