Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने दिये निर्देश, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा जाएंगी विशेषज्ञ डाॅक्टरों...

सीएम योगी ने दिये निर्देश, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा जाएंगी विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीमें

लखनऊः एसजीपीजीआई, राममनोहर लोहिया और केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीमें आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा जाएंगी। विशेषज्ञों की टीमें तीनों जिलों के अस्पतालों में इलाज की प्रक्रिया देखेंगी और स्थानीय चिकित्सकों का मार्गदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इसके निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू और आरएमएल लखनऊ के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में भेजने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि एक-एक मरीज की सेहत पर बारीकी से ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह टीम स्थानीय डॉक्टरों का मार्गदर्शन कर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करायेगी। चिकित्सकों को युद्ध स्तर पर तैनात किया गया है। फिरोजाबाद में डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने मरीजों के इलाज और बीमारी से निपटने के लिए आवश्यकतानुसार सुविधाएं, दवाइयां और तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने की निर्देश भी दिए हैं। प्रभावित जिले में मरीजों की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें-कई बार यूपी की सत्ता पलट चुके हैं किसान, मुजफ्फरनगर हमेशा…

सीएम हेल्पलाइन द्वारा भी मरीजों और उनके परिजनों से संपर्क कर उनको मिल रहे इलाज और सुविधाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को लोगों को इस बात के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं कि बीमारी के हल्के लक्षण होने पर भी तत्काल निकटतम अस्पताल से सम्पर्क करें। पूरे अभियान पर खुद मुख्यमंत्री योगी नजर रख रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें