श्रावस्तीः बलरामपुर से बहराइच जियारत करने आए जायरीनों से भरी टैंपो श्रावस्ती-बलरामपुर मार्ग पर रखे ईंट के चट्टे से टकरा कर हाइवे पर पलट गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टैम्पो सवार को रौंद दिया। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही अधिकारियों को घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उतरौला थाना क्षेत्र के हासिम पारा पेडिया गांव निवासी नौ लोग टैम्पो में सवार होकर बहराइच स्थित दरगाह में जियारत करने के लिए आए हुए थे। सभी लोग बहराइच दरगाह से जियारत कर के वापस अपने घर लौट रहे थे। वह श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में तहसील के पास पहुंचे थे। तभी हाइवे किनारे लगे ईंट के चट्टे से टैम्पो टकराकर पलट गई।
यह भी पढ़ें-डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जॉन सीना ने भी सिद्धार्थ को दी श्रद्धांजलि, फैंस…
तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टैम्पो को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही निजामु (35) पुत्र समीउल्लाह, किताबुन्निसा (70) पत्नी समीउल्लाह ,रुबीना (25) पुत्री अकरम, साफिया (50) पत्नी इलाही, परवीन(25) पुत्री रईस की मौत हो गई, जबकि सायरा बानो ,आसमा, मासूम हुसैन व टैम्पो चालक वसीउद्दीन को गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना पर एसपी अरविंद कुमार मौर्य, एसडीएम आरपी चौधरी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)