Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डवैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुईं फराह खान, बोलीं-‘काला टीका’...

वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुईं फराह खान, बोलीं-‘काला टीका’ लगाना भूल गयी

मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर निर्माता-निर्देशक व कोरियोग्राफर फराह खान कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी खुद फरहा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिये फैंस को दी है। फराह ने मजाकिया अंदाज में लिखा-मुझे आश्चर्य है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने अपना ‘काला टीका’ नहीं लगाया।

डबल वैक्सीन लगवाने के बावजूद भी मैं कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो गई हूं। मैंने पहले ही सभी को बता दिया है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट करवा लें। हालांकि, अगर मैं किसी को भूल गयी हूं (बुढ़ापे की याद्दाश्त के कारण) तो भी आप प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। जल्द ठीक होने की उम्मीद है। फराह खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-आरएसएस के आजीवन सदस्य रहे डॉ रामविलास का निधन

फराह खान ने हाल ही में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 की शूटिंग की थी। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक स्पेशल एपिसोड भी शूट किया। वहीं अगर फराह के हेल्थ अपडेट की बात करें तो फरहा खान फिलहाल क्वारंटीन में हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें