Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकरंट लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, एक की...

करंट लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित राकेश मार्ग पर बुधवार को दुकान पर सामान खरीदने गए पांच लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। परचून की दुकान में सामान लेने आये एक बच्चे को सबसे पहले करंट लगा। उसे बचाने के चक्कर में पांचों लोग करंट की चपेट में आ गए और सभी की मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार राकेश मार्ग पर कुछ मजदूर किराए के कमरों में रहकर अपना जीवन-यापन करते हैं। बुधवार को बारिश के दौरान यह लोग तेन सिंह पैलेस के पास दुकान से सामान लेने गए थे। इसी दौरान खंभे का तार टूट गया और वह दुकान के टीन शेड पर गिर गया, जिसके बाद खंभे में करंट उतर आया। जिससे वहां पर करंट फैल गया और एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया। बच्चे को बचाने के लिए दूसरे व्यक्ति ने डंडा देकर उसको हटाने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण नीचे पानी भरा होने के कारण उसको भी करंट लग गया। उसके बाद एक-एक करके पांच लोग करंट की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें-चोरों ने एक ही रात में चार घरों को बनाया निशाना,…

बिजली कटने के बाद वहां लोग इकट्ठा हुए और गंभीर रूप से झुलसे लोगों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से पांच लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद हिमांशु भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कराया और गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। मरने वालों में राजकुमार की पत्नी जानकी (35), पुत्री सुरभि (3), विनोद की पुत्री सिमरन (11), बद्री की पत्नी लक्ष्मी (30) तथा 10 वर्षीय खुशी है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाले अधिकतर लोग किराए के मकान में रहते हैं और मेहनत मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें