Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL: पंजाब ने डेब्यू में तहलका मचाने वाले इस खतरनाक गेंदबाज को...

IPL: पंजाब ने डेब्यू में तहलका मचाने वाले इस खतरनाक गेंदबाज को टीम में किया शामिल

चंडीगढ़ः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है। इसी रणनीति के तहत अब किंग्स XI पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के उभरते युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस को यूएई में खेले जाने वाले बाकी मैचों के लिए टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें..IPL 2021: शनिवार को UAE के लिए रवाना होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम

नाथन एलिस ने डेब्यू मैच में ही ली था हैट्रिक

बता दें कि नाथन एलिस ने विश्व क्रिकेट में कदम रखने के साथ ही तहलका मचा दिया था। एलिस ने अपने डेब्यू मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया था। वह ब्रेट ली और एश्टन एगर के बाद टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक हासिल करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी बने थे। यही नहीं एलिस को ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बैकअप गेंदबाज के तौर पर भी शामिल किया गया है। हालांकि पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के ही जाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ को बाहर कर दिया है।

एलिस ने पंजाब किंग्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, सभी को नमस्कार, मैं यूएई में आईपीएल 2021 के शेष चरण के लिए पंजाब किंग्स में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। कुछ और दिन संगरोध में बिताने के बाद मैं यूएई जाने के लिए तैयार हो जाऊंगा।

19 सितंबर से होगा आईपीएल का आगाज

गौरतलब है कि आईपीएल का 14वां सीजन, जिसे इस साल मई में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर मैच के साथ फिर से शुरू होगा। शारजाह 24 सितंबर को अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। आईपीएल यूएई चरण में दुबई में 13 मैच,शारजाह में 10 मैच और अबू धाबी में 8 मैच खेले जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें