मुंबईः फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रशिया के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों ही कलाकारों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान सलमान खान को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान बिना फॉर्मेलिटी पूरी किए एयरपोर्ट के अंदर जाना चाहते थे लेकिन तभी सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया और आइडेंटिफिकेशन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि फोर्मलिटी पूरी करने के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ रशिया के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें-पुलवामा मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकी ढेर
सलमान खान और कटरीना कैफ वहां लगभग 45 दिन तक फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर और कटरीना कैफ आईएसआई की एजेंट जोया हुमैनी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं इमरान विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।