उज्जैनः पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब डैकती की योजना बना रहे 14 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन बदमाशों को तीन थानों की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय पकड़ा । पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार एवं औजार बरामद किए गए हैं। यही नहीं पकड़े गए बदमाशों में तीन नाबालिग भी हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है। कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें..30 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला 15 लाख का इनामी गिरफ्तार
एएसपी अमरेद्रसिंह के अनुसार पेट्रोल पम्प पर डकैती,सुनसान क्षेत्र में लूट और एटीएम तोड़कर रूपये चुराने की योजना बनाते 14 आरोपियों को पकड़ा गया है। नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप चाय की टापरी में बदमाश पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाने बैठे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और संजू भारती,सागर,विशाल,हरीश,दीपक जाट,सोनू,राहुल, को हिरासत में लिया। इनके पास से देशी कट्टा,एक राउण्ड,लोहे के पाइप,फरसा,डण्डे, पेचकस,खंजर बरामद किया।
लूट की चोरी की योजना बना रहे थे बदमाश
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भूखी माता मंदिर मार्ग पर लूट एवं चोरी की योजना बनाते जितेंद्र शर्मा,लक्ष्मण आठवड़े के अलावा तीन नाबालिगों को पकड़ा। इनके पास से चाकू,पेचकस,टामी जब्त किए गए। इसी प्रकार नानाखेड़ा थाना पुलिस ने एटीएम लूटने की योजना बनाते रोहित भारती,राहुल परिहार को पकड़ा। इनके पास से चाकू एवं एटीएम मशीन तोडने के औजार जब्त किए गए।
ये भी पढ़ें.. पीवी सिंधु के नाम पर रखा गया जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल का नाम
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश