लखनऊः राजधानी के मड़ियाव थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कच्चे रास्ते में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शरीर पर चोटों और घाव के निशान मिलने पर प्रथमदृष्टया हत्या की आंशका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है। वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंचे डीसीपी नार्थ देवेश पाण्डेय ने मौका मुआयना कर जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश पुलिस को दिए।
थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ककौली गांव के कच्चे रास्ते में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों से मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इंस्पेक्टर के मुताबिक युवक ने सफेद और नीले रंग की धारीदार टीशर्ट और जींस पहना हुआ है। तलाशी के दौरान शव के पास से कोई भी चीज बरामद नहीं हुई है, जिससे मृतक की पहचान हो सके। सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट है। इसके अलावा शरीर में कई जगह चोट के निषान मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं और युवक की हत्या करने के बाद लाश को यहां लाकर फेंका गया है।
यह भी पढ़ें-अब स्पर्श करते ही बेटियां जान जाएंगी कैसी है आपकी मंशा,…
गोली चलने की आयी आवाज
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि जिस मार्ग में युवक की लाश मिली है, यहां से लोगों का आना-जाना नहीं है। यह रास्ता बंद रहता है। सुबह गोली चलने की आवाज इसी रास्ते से आयी थी। कुछ ग्रामीण जब वहां देखने के लिए गये तो युवक की लाश पड़ी देखी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की शुरु कर दी है।