Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशआज ही निपटा लीजिए बैंकों के सभी कार्य, पांच दिन रहेगा अवकाश

आज ही निपटा लीजिए बैंकों के सभी कार्य, पांच दिन रहेगा अवकाश

नई दिल्लीः यदि आपने अगले एक हफ्ते के लिए बैंकों का कोई काम करने की योजना बनाई है तो पहले छुट्टियों की ये पूरी लिस्ट देख लीजिए। बैंकों में 19 से लेकर 23 तक छुट्टी रहेगी। इस तरह बैंक लगातार पांच दिन तक बंद रहेंगे। हालांकि, सभी राज्यों में इन छुट्टियों के हाल एक जैसे नहीं रहेंगे। बैंक रेग्युलेटर के अनुसार 19 अगस्त को मुहर्रम के अवसर पर नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 20 अगस्त को मुहर्रम और फर्स्ट ओणम की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

वहीं, 21 अगस्त को थिरुवोणम होने की वजह से कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 22 अगस्त को रविवार के कारण देश के सारे बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 23 अगस्त की श्रीनारायणा गुरु जयंती की छुट्टी है। इसके चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। इन पांच दिनों के बाद इस महीने चार अन्य दिन भी बैंक बंद रहेंगे। इस महीने 28 तारीख को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी, जबकि 29 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। फिर 30 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर आयी तेजी, 35 हजार से…

महीने के अंतिम दिन 31 अगस्त को श्रीकृष्ण अष्टमी के चलते हैदराबाद में बैंकों की छुट्टी रहेगी। उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने का आधे से ज्यादा समय गुजर चुका है। इस पूरे महीने बैंक कुछ राज्यों में करीब 15 दिन तक बंद रहेंगे। इसमें से सात दिन तो साप्ताहिक छुट्टियां ही हैं, जबकि बाकी आठ दिन रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की गई छुट्टियां हैं। अब तक बैंक छह दिन बंद रह चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें