कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद देशभर की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद में जुटी ममता बनर्जी अब सोनिया गांधी की प्रस्तावित विपक्षी बैठक में शामिल होने जा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि 30 अगस्त को सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई है, जिसमें शामिल होने के लिए ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था। बनर्जी ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
ममता बनर्जी सहित कई विरोधी दल के नेताओं को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है। विधासनभा चुनाव के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गईं ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थीं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ सहित अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने एक साथ काम करने पर सहमति जताई थी। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति जताई है। इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपने आवास पर विरोधी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी।
यह भी पढ़ेंः-MAMI फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन बनीं प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
गौर हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करने की कवायद चल रही है जिसमें ममता बनर्जी मुख्य चेहरा के तौर पर उभरती नजर आ रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)