पटनाः प्रदेश में हुए एक दर्दनाक हादसे में दारोगा की मौत हो गई। हादसा बक्सर-दानापुर रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर बिहार पुलिस में तैनात एक दारोगा (Inspector) की मौत हो गयी। मृतक दारोगा पटना जिला पुलिस बल में तैनात थे। वहीं दारोगा की मौत पर पुलिसकर्मियों ने गहरा दुःख जताया है। हादसे के बाद रेल पुलिस ने मृतक दारोगा (Inspector) की डेड बॉडी का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें..पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, तीसरा भागने में सफल
बताया जा रहा है कि कृष्णाब्रह्म थाना के रेहियां गांव के रहने वाले मृतक दारोगा अरविंद कुमार सिंह दस दिनों से छुट्टी पर अपने गांव गए थे। इस दौरान यह घटना हुई। दारोगा (Inspector) की मौत के बाद साथी पुलिसकर्मी काफी दुखी हैं । उन्होंने दारोगा को श्रद्धांजलि दी है। घटना की खबर मिलते ही मृतक दारोगा के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)